बाड़मेर ज़िले की सिणधरी पंचायत समिति के होडू गांव में बुधवार का सूरज एक अपूर्व गाथा लेकर उगा — शौर्य, बलिदान और देशभक्ति की गाथा। जब बीएसएफ के हेड कांस्टेबल शहीद डालूराम की तिरंगे में लिपटी पार्थिव देह उनके पैतृक गांव पहुंची, तो चारों ओर सन्नाटा, शोक और गर्व का अद्भुत समागम देखने को मिला।